खट्टी मीठी
चिकनी
सुन्दर
आकर्षक
गूदेदार
स्वादिष्ट
कालीघटा वाली
गुठलीदार
इसे नमक के साथ खाइए
पूरा आनन्द पाइए
कुछ लोग इसे बिना
नमक के
खाते हैँ
उन सब के मुँह
बकठाते हैँ
जामुन का रंग पक्का
बिल्कुल पक्का
इन्द्रधनुषी
मिटाए मिटता नहीँ
छुटाए छुटता नहीँ
आप कहीँ से भी
जामुन खाकर आइए
चाहे जितना छिपाइए
पता चल जाएगा
ऐसे मेँ कोई
भला आदमी किस तरीके
से घर के बाहर
जामुन खाएगा
जामुन के शौकीन
इसे मेले से
ठेले से
बाजार से
सडक से
खरीद कर लाते हैँ
फिर इसे इत्मीनान से खाते हैँ
जो बेहद शौकीन हैँ
वह इसे पेड पर चढकर
खाते हैँ
कभी कभी जामुन खाने
के चक्कर मेँ
हाथ पाँव भी
टूट जाते जाते हैँ
मामला तब रोचक
हो जाता है
जब जामुन के स्वाद मे
खोए हुए लोग
स्वयँ भी जामुन के साथ
टूट जाते हैँ
और गिरते समय
प्राण भी छूट जाते हैँ ।
पेड
5 टिप्पणियां:
वाह, मजा आ गया
क्या बात है!
वाह दादा वाकई कविता बहुत ही मजेदार है कितनी प्रशंसा की जाए
बहुत बहुत साथुवाद
क्यों ना अपने ही घर में जामुन का पेड़ लगाया जाये,
और उसी पेड़ पर चढ़कर खूब जामुन खाया जाये ,
जब जब आदमी दूसरो के जामुन पर ललचाया है
तब तब हाथ पैर सलामत नहीं पाया है |
रंग निरोधक जबान पर चढ़ा कर जाइए
अनचाहे दाग धब्बो से छुटकारा पाइए |
dada jaamun bahut gazab ke lage hai, muh me paani aa gaya..............
ऐसी फूहड़ और छिछोरी तुकबंदी को आप कविता कहते हैं? शर्म आती है की जिस देश में कभी पोवाडे आदि गाये जाते थे वह देश आज इतने नीचे गिर गया है! If we do not change our ways, our nation will soon become of eunuchs and concubines.
एक टिप्पणी भेजें