जब हम पान खाते हैँ
तो हमे लगता है कि हम
पूरे देश को चबाते हैँ
और जो अपनी अपनी
गाडियों मे तिरंगा लहराते है वे देशभक्त कहे जाते हैँ
लेकिन ऐसा नही है
जो लोग पान खाते हैं
वह देशभक्त हो जाते हैं
और जो तिरंगा लहराते हैँ
वे पूरे देश को चबाते हैँ
यह तिरंगा क्या है ?
यह पान क्या है ?
हरा हरा पत्ता है
सफेद सफेद चूना है
केसरिया कत्था है
जिसके बीच मे
चक्रदार सुपाडी है
इलायची : हमारी संस्कृति
की गंध है
लौंग : हमारे पराक्रम की
सुगंध है
तम्बाकू : हमारे देश का
भ्रष्टाचार है
किवाम : छाया हुआ अनाचार है
इसलिए जब हम कभी पान खाते है
तो हमे लगता है कि
हम पूरे देश को चबाते हैं
और जो अपनी अपनी
गाडियों पर तिरंगा लहराते हैं
वे देशभक्त कहे जाते हैँ ।
मंगलवार, 23 फ़रवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
nice
एक टिप्पणी भेजें